सदस्यों ने मांगा पानी और राशन कार्ड

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 04:48 PM (IST)
सदस्यों ने मांगा पानी और राशन कार्ड
सदस्यों ने मांगा पानी और राशन कार्ड

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई। इसमें पेयजल, विद्युत एवं राशन कार्ड का मुद्दा छाया रहा। प्रखंड प्रमुख अनीता कुमारी ने जाति एवं आय प्रमाणपत्र डेढ़ महीने में बनने का मामला उठाया।

इस पर सीओ अनूज बांडो की अनुपस्थिति में सीआइ नरेश वर्मा ने कहा कि नेटवर्क की समस्या की वजह से प्रमाणपत्र बनाने में विलंब हो रहा है, लेकिन अब समस्या का समाधान हो चुका है। निर्धारित अवधि में इसे बना दिया जाएगा। वहीं आपूर्ति पदाधिकारी आलोक सिन्हा ने कहा कि केरोसिन 30 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है। इसमें लाभुकों को 11 रुपये सब्सिडी खाते में दी जा रही है। वैसे उपभोक्ता जो गैस कनेक्शन ले लिए हैं, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी। बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने पेयजल समस्या पर कहा कि जहां-जहां हैंडपंप खराब है उसे ठीक किया जा रहा है और जहां पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है, वहां टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में एक पुस्तिका रखी गई है, जिसमें शिकायत दर्ज की जा सकती है उसे 48 घंटे में ठीक किया जाएगा। वहीं उप प्रमुख वृजनंदन यादव ने पंचायत भवनों में विद्युत नहीं लगने का मामला उठाया। बैठक में पंसस विजय ¨सह, गिरधारी साव, चुरामन धोबी, राजेश कुमार, संतोष साव, अनीता देवी, मंजू देवी, बसंती देवी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजकिशोर शर्मा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. निरंजन कुमार निराला, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी