पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में कोडरमा प्रखंड के इंदरवा गांव में आयोजित पां

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 07:19 PM (IST)
पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में कोडरमा प्रखंड के इंदरवा गांव में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। शिविर के समापन के बाद गांव में योग की जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण किया। प्रभातफेरी का नेतृत्व झारखंड राज्य युवा महिला प्रभारी योगी सुषमा सुमन कर रही थी। मौके पर गांव में प्रतिदिन योग को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया, इसमें ग्राम प्रभारी धर्म साव, युवा प्रभारी विनोद साव, किसान प्रभारी चंद्रदेव यादव, महिला प्रभारी मुन्नी देवी, योग शिक्षक चंद्रदेव यादव व जगन्नाथ प्रसाद शर्मा सदस्य बनाए गए। मौके पर समिति के झारखंड राज्य युवा महिला प्रभारी सुषमा सुमन ने कहा लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ एवं मन में शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि कमेटी एक निश्शुल्क सेवा देगी और समिति के द्वारा प्रत्येक दिन योग शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर योगी जिला युवा प्रभारी प्रदीप कुमार सुमन, शंकर पंडित, मुंशी राम, विष्णुदेव राणा, कामेश्वर यादव, महादेव यादव, मकसूद आलम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी