प्लांट शुरू होने से होगा क्षेत्र का विकास

जयनगर (कोड़रमा): डीवीसी ने शनिवार को अपने सामाजिक दायित्व (कारपोरेट सोशल रिसपॉंसिब्लिटी) के तहत प्रख

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 07:16 PM (IST)
प्लांट शुरू होने से होगा क्षेत्र का विकास

जयनगर (कोड़रमा): डीवीसी ने शनिवार को अपने सामाजिक दायित्व (कारपोरेट सोशल रिसपॉंसिब्लिटी) के तहत प्रखंड के करियांवा पंचायत भवन में मलेरिया जागरूकता एवं सामान्य स्वास्थ्य नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद़घाटन कोडरमा के अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगराई, केटीपीएस के मुख्य अभियतां सह परियोजना प्रमुख मोहन झा, मुख्य अभियंता अंनत चक्रवती आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में लगभग 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हे जरूरी दवा दी गयी। शिविर को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि कोडरमा थर्मल पावर के अंतर्गत जितने भी गांव हैं, लगभग सभी गांवो की सड़कें जर्जर हैं डीवीसी इन सड़कों पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि किसी भी जगह प्लांट लगने से वहां के लोगों को कुछ फायदा है तो कुछ नुकसान भी है परंतु आनेवाले समय में क्षेत्र का समुचित विकास होगा और लोगों को नुकसान से ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्लांट अभी चालू हालत में नहीं है क्योंकि आपके सहयोग के बिना यह पूर्णरूपेण चालू नहीं हो पाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि प्लांट को चालू करने में सहयोग करें। केटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख मोहन झा ने कहा कि डीवीसी हर क्षेत्र में विस्थापितों के विकास के लिए तैयार रहती है। बस विस्थापित ग्रामीण एक कदम सहयोग करें, डीवीसी विस्थापितों के सहयोग के लिए दस कदम आगे चलेगा। उन्होंने कहा कि डीवीसी हर क्षेत्र में खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्थापितों के हर कदम पर खड़ा है और अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे संस्था के अधिकारी जरूर हैं लेकिन वे विस्थपितों के विकास के लिए पहले सोचते हैं जब तक विस्थापितों का भला नहीं होगा डीवीसी का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर दोनों के बीच सामंजस्य बन जाय तो निश्चित ही डीवीसी के साथ साथ विस्थापितों का भी भला होगा। डा. आनंद प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है और इस धन को सुरक्षित रखने के लिए डीवीसी सदैव तत्पर है। सामारोह को मुख्य अभियंता (परिचालन) अंनत चक्रवर्ती, डीजीएम मधुकर झा, एचआर हेड ओमप्रकाश, मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य कपिल बढ़ई आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक दायित्व के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप ने किया। मौके पर डॉ अशोक कुमार, हरिश्चंद्र ¨सह, दिगंबर प्रसाद, अरूण कुमार, मो कलीम अंसारी, प्रियंका आनंद, विवेकानंद शर्मा, शंकर कुमार, कृष्णकांत मणी, विक्की राणा, मुनिया खातून, लक्ष्मण गोप, राजेंद्र चौधरी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी