मालगाड़ी ने तोड़ा ओएचई तार, चार घंटे परिचालन बाधित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गझंडी स्टेशन के समीप कोडरमा से बख

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 08:59 PM (IST)
मालगाड़ी ने तोड़ा ओएचई तार, चार घंटे परिचालन बाधित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गझंडी स्टेशन के समीप कोडरमा से बख्तियापुर जा रही बाढ़ स्पेशल मालगाड़ी का एक डिब्बा का डाला अप लाइन के 401/29 पोल से टकरा गया। इससे ओएचई तार टूट गया। घटना के बाद रविवार की रात्रि 00.36 से सुबह 4.05 मिनट तक इस रूट में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ट्रेनों को कोडरमा से लेकर गोमो जंक्शन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग टाउन से कोडरमा के रास्ते बाढ़ स्पेशल मालगाड़ी गझंडी-गया होते हुए जा रही थी। इसी दरम्यान एकाएक डिब्बा का डाला खुल गया और पोल से टकराने के कारण ओएचई का तार टूट गया। इससे कोडरमा से गया की ओर जा रही 12815 पुरी नई दिल्ली-नीलांचल एक्स. का भी पेंट्रो इस वजह से टूट गया। घटनास्थल पर गझंडी, हजारीबाग रोड, पहाड़पुर से टावरवैगन एवं अधिकारियों की टीम पहुंची। चार घंटे की मशक्कत के बाद परिचालन सामान्य हुआ। इस दौरान गंगा-दामोदर एक्स., हावड़ा-कालका मेल, हटिया-पटना एक्स., हावड़ा-देहरादून एक्स., हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-जोधपुर एक्स. विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर एम. अंसारी, यातायात निरीक्षक अर¨वद कुमार सुमन, लोको निरीक्षक पंकज चौरसिया, सहायक विद्युत अभियंता क्रशन पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी