इंजीनियर बनना चाहता है जिले का सेकेंड टॉपर अंकित

जयनगर (कोडरमा): झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिले में सेकेंड टॉप

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 06:45 PM (IST)
इंजीनियर बनना चाहता है जिले का सेकेंड टॉपर अंकित

जयनगर (कोडरमा): झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिले में सेकेंड टॉपर बने जयनगर के डंडाडीह निवासी अर्जुन यादव का पुत्र अंकित यादव इंजीनियर बनना चाहता है। अंकित ने मैट्रिक परीक्षा में 443 अंक लाकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

ऑटो चालक अर्जुन यादव का पुत्र आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल डंडाडीह का छात्र है और वह हमेशा अपने वर्ग में टॉप करता रहा है। उसने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के साथ-साथ समाज के विकास में भागीदारी निभाना चाहता है। अंकित ने सफलता का श्रेय अपनी माता रामप्यारी देवी, पिता अर्जुन यादव, चाचा कन्हैया चंद्र यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशुन यादव व गुरुजनों को दिया है।

इधर, अंकित की इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षक शिवशंकर यादव, सुनील साव, आशीष पांडेय, रेशमा खातून, चमेली शर्मा, पम्मी तिवारी, राजेंद्र यादव, पंकज ¨सह, बबिता कुमारी, सुनील गुप्ता, रंजीत राणा, सुनील कुमार, अमित कुमार, संतोष यादव आदि ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी