पूर्व विधायक के रिश्तेदारों के अवैध कब्जा से मुक्त हुआ अंबेडकर भवन

प्रतापपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन को अवैध कब्जा से मुक्त करा लिया गया। भवन पर पूर्व व

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 09:52 PM (IST)
पूर्व विधायक के रिश्तेदारों के अवैध कब्जा से मुक्त हुआ अंबेडकर भवन

प्रतापपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन को अवैध कब्जा से मुक्त करा लिया गया। भवन पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के भांजा जितेंद्र पासवान ने अवैध कब्जा जमाए हुए था। पासवान पिछले सात वर्षों से अंबेडकर भवन को आशियाना बनाएं हुए था। इस क्रम में कई बार जितेंद्र पासवान को भवन खाली कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया। लेकिन उसके बाद भी भवन पर अवैध कब्जा बरकरार था । इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपायुक्त को की। उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल प्रतापपुर पहुंचे और अंबेडकर भवन की स्थिति का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद जितेंद्र पासवान को बुलाया गया। लेकिन पासवान वहां नहीं आया। बाद में एसडीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने भवन के मुख्य द्वार को सील कर दिया। एसडीओ ने बताया कि बगैर आदेश का भवन में रखा कोई सामान नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि अंबेडकर भवन का निर्माण सरकार ने सार्वजनिक संपत्ति के रूप में करवाया था न की इसका उपयोग निजी तौर पर करने के लिए। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से अतिक्रमण और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का बनता है।

chat bot
आपका साथी