स्कूलों में धूमधाम से मना रक्षाबंधन कार्यक्रम

झुमरीतिलैया (कोडरमा): जिले के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 07:17 PM (IST)
स्कूलों में धूमधाम से मना रक्षाबंधन कार्यक्रम

झुमरीतिलैया (कोडरमा): जिले के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. साजी मैथ्यू ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर शिक्षक यमुना प्रसाद ¨सह नें अपने संबोधन मे कहा कि रक्षा बंधन सामाजिक समरसता का संदेश देता है। छात्र ललन कुमार पांडेय ने रक्षा बंधन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि त्योहार बताया। मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमीषा, अंजली, सोनम एवं उनके मित्रों की प्रस्तुति- राखी धागों का त्योहार.. तथा गौरिका, शिवानी, प्राची एवं उनके मित्रों की प्रस्तुति- भैया मो राखी के बंधन को निभाना.. गीत कार्यक्रम को यादगार बना दिया। छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया एवं उनके दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी शिक्षिका निरजा, अनिता, अल्पना श्रीवास्तव, निशा राणा तथा समस्त विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही। वहीं कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम बडे़ ही धूम-धाम से मनाया गया। इसमें स्कूल के भैया-बहन सत्यम, निशु, माधव, मानसी, संस्कृति, वैष्णवी, आयूषी, आस्था, स्नेहा, रिमा, आशी, राजनंदनी, सुप्रिया, रिशिका, दीपशिखा, मनीषंकर, अमीषा आदि ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही सभी भैया-बहनों ने आपस में रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी शारदा गुप्ता ने सभी भैया-बहनों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन का उत्सव समाज को जोड़ने का पर्व है। आज हम सभी भैया- बहन यह संकल्प लें कि इस त्योहार पर बहन की रक्षा ही नहीं पर्यावरण की भी रक्षा करनी है। यानि पेड़-पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर हम उसकी रक्षा करेगें तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का प्रयास करेगें। इससे समाज में भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर राजकुमार पंडित, बागेश्वर मिश्र, प्रदीप कुमार, जितेद्र कुमार, मनोज ¨सह, संतोष झा, रामानुज पोडेय, शैलेश कुमार, नीरज कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अरुण कुमार, उमाशंकर कुमार, संजय महतों, बीरेंद्र प्रसाद, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद आदि उपस्थित थे। वहीं शारदंबा शिशु विद्या मंदिर में भी रक्षाबंधन महोत्सव का आयोज किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की एवं एक-दूसरे को मुंह मीठा किया। मेरेडियन अकादमी गुमो महतो अहरा में बड़े ही धूमधाम से भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। इस अवसर पर सभी बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की। साथ ही विद्यालय की शिक्षिका ने पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों की रक्षा करने की शपथ ली। एकेडमी के निदेशक डॉ. एसएन कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार, शिक्षक मुरारी कुमार, शुभम कुमार, अरुण कुमार, अमरेश कुमार, गोपाल पांडेय सदन कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं मडुआटांड़ स्थित शारदा हाई स्कूल में भी बड़े धूमधाम से रखाबंधन मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शंभूशरण शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भैया-बहन राज, सोनल, करीना, ममता, रिया, लक्ष्मी, रीतिका, रोहित, अरिवंद, उत्सव, पूजा ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लेयिा। विद्यालय की प्राचार्या बबीता पांडेय ने रक्षबंधन के महत्व व कारण को विस्तार से बच्चों को बताया। कार्यक्रम के अंत में भैया-बहन ने एक-दूसरे को मौली धागा बांधे और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दी। इस अवसर पर इशिता प्रिया, शिल्पी कुमारी, राखी पात्रो, पूजा कुमारी, बेली कुमारी, अराधना स्वर्णकार, राधा कुमारी, प्रियंका वर्णवाल, शिवम शर्मा, रौशन कुमार, अतुल कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। इधर, बीआर इंटरनेशल स्कूल में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राखी राय ने रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए कहा कि यह भाई-बहनों के लिए काफी खुशी का त्योहार है। रक्षाबंधन का अर्थ होता है रक्षा सूत्र को हर किसी को एक-दूसरे को बांधकर एक दूसरे के सुख-दुख में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही वातावरण को बचाए रखने के लिए पेड़-पौधों को भी रक्षा सूत्र बांधक उसकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।

विद्यालय में मनाया गया हरित दिवस व रक्षाबंधनझुमरीतिलैया: सेक्रेड हर्ट स्कूल में हरीत दिवस व रक्षाबंधन का त्योहार किड्स ¨वग के बच्चों ने आपस में खुशियां बांटरकर मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने गमलों में पौधे लगाकर पर्यावरण बचाव हेतु लोगों के बीच प्रेरणा दी। साथ ही छोटे-छोटे बच्चे आपस में छोटी-छोटी बहनों से राखी बधाये और आपस में खुशियां बांटी। इस सौहार्दपूर्ण वातावरण में लड़कियां अपने भाई को राखी बांधकर मिठाई भी खिलाई। विद्यालय के प्राचार्य शैलेश कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार बहनों की रक्षा करने तथा प्रेम संदेश देने की त्योहार है। बहनें इसे भाईयों को रक्षा कवच के रूप में बांधी है जिससे भाई और बहन के बीच अन्योनाश्रय संबंध बना रहे। वहीं विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि बच्चो को स्नेह और प्यार देते हुए कहा कि यह रक्षा बंधन का त्योहार आपस में स्नेह तथा प्यार को बढ़ाता है। इसकी गरीमा और महत्व को हमें समझना चाहिए। इस अवसर पर मेघा बड़गवे, दीक्षा, पल्लवी, प्राची, निकिता, प्रीति, संध्या, दिव्या, दीपक सर्राफ, राकेश पांडेय, राजन कुमार राणा, राजकुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।

रक्षाबंधन का आयोजन

जयनगर (कोडरमा): प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडाडीह में शुक्रवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बहनो ने भाइयों को राखी बांध कर भाई बहन के रिश्ते को मजबूत किया। इस दौरान बहनों ने भाइयों को मिठाई भी खिलाया। भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा का शपथ लिया। विद्यालय में भाई और बहनों के बीच अटूट बंधन को देखा गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ राम ने कहा कि विद्यालय में सभी एक ही परिवार से बंधे होते हैं। सभी छात्र और छात्राएं भाई बहन होते हैं। यह आज नहीं, बल्कि आदिकाल से चला आ रहा है। इसके पूर्व विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी, काजल कुमारी आदि स्वागत गीत गाकर किया। मौके पर प्रकाश ठाुकर, कंचन देवी, महेश यादव, धनंजय कुमार ¨सह, कलिदेव रविदास, देवकी रविदास, सरयु पांडेय, संतोष कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी