रिजल्ट लेकर घर लौट रहा छात्र का अगवा

झुमरीतिलैया : रिजल्ट लेकर घर लौट रहे एक नौंवी कक्षा के छात्र को अगवा किए जाने का एक मामला सामने

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 10:42 PM (IST)
रिजल्ट लेकर घर लौट रहा छात्र का अगवा

झुमरीतिलैया : रिजल्ट लेकर घर लौट रहे एक नौंवी कक्षा के छात्र को अगवा किए जाने का एक मामला सामने सोमवार को सामने आया है। हालांकि कुछ ही घंटो में अगवा बालक सकुशल घर लौट आया।

इस संबंध में अपहृत छात्र शिवम कुमार (15), पिता रमेश मोदी, गांधी स्कूल रोड, झुमरीतिलैया ने बताया कि कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर से अपना रिजल्ट लेकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान शौच करने के लिए रास्ते में रुका। तभी मारुति से दो लोग आए और उसे पकड़कर बेहोश कर दिया दिया। जब उसे होश आया तो अपने आप को कोडरमा स्टेशन पर पाया। वहां दो लोग थे। कुछ देर बाद इसमें से एक कुछ लाने चला गया तथा दूसरा मोबाइल पर किसी से बातकर कह रहा था कि एक बच्चे को हमलोगों ने पकड़ लिया है एवं दो बच्चों को और पकड़ना है। इसी बीच स्टेशन पर एक ट्रेन आई। जब ट्रेन चलने लगी तो वह उसपर जाकर बैठ गया और दस किलोमीटर दूर हीरोडीह स्टेशन पर पहुंचकर मैं वहां खड़े पुलिस के पास गया और अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने मेरे माता-पिता को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद बुलाकर उनको सुपूर्द कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी केपी यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बालक के बयान की सत्यता की जांच की जा रही है। बालक नौंवी कक्षा से प्रमोट होकर दसवीं में गया है।

chat bot
आपका साथी