छुट्टी के दिन भी कोषागार में होता रहा काम

कोडरमा: वित्तीय वर्ष के अंतिम दौर को लेकर विभागों में आवंटन निकासी को लेकर आपाधापी मची है। कमोवेश

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 10:23 PM (IST)
छुट्टी के दिन भी कोषागार में होता रहा काम

कोडरमा: वित्तीय वर्ष के अंतिम दौर को लेकर विभागों में आवंटन निकासी को लेकर आपाधापी मची है। कमोवेश सभी विभागों का योजना व गैर योजना मद का आवंटन मार्च माह में आता है। ऐसे में फर्जी निकासी न हो, इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है। इधर, रामनवमी व रविवार के छुट्टी के बावजूद कोषागार में काम-काज होता रहा। डीसी छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। साथ ही कोषागार से संबंधित एसबीआई कोडरमा बाजार शाखा को भी खुला रखने व आवंटन निकासी का आदेश दिया गया है, ताकि किसी विभाग का महत्वपूर्ण योजना का आवंटन सरेंडर न हो। इधर, शनिवार को रात्रि नौ बजे तक कोषागार में विपत्रों के पारित करने का कार्य होता रहा। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। वहीं डीसी ने 31 मार्च तक कोषागार में प्रतिदिन खुला रखने तथा प्राप्त विपत्रों को उसी दिन निष्पादन करने का निर्देश दिया है। प्रभारी कोषागार पदाधिकारी मनोज कुमार दुबे के अनुसार किसी विभाग का बिल पेंडिग नही रखा जा रहा है। बिल प्राप्ति के दिन ही सभी का निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा गलत निकासी न किया जा सके, इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है। वित्त विभाग के निर्देश के तहत गैर योजना मद की राशि के निकासी पर भी नजर रखा जा रहा है। वहीं विभागों के बिल बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति का आदेश है।

chat bot
आपका साथी