कोषागार से स्टांप निकासी में गड़बड़झाला!

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 10:48 PM (IST)
कोषागार से स्टांप निकासी में गड़बड़झाला!

कोडरमा: कोडरमा कोषागार से स्टांप की निकासी में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। पिछले दो दिनों से जिले के दो वरीय अधिकारी काफी गोपनीय ढंग से मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कार्यालय के रजिस्टर में दो चालान की जमा राशि और स्टांप निर्गत करने के रजिस्टर में एक-एक लाख का अंतर पाया गया है। एक में चालान 20 हजार का जमा है, जबकि रजिस्टर में 1.20 दर्शाया गया है। इसी तरह दूसरे मामले में भी चालान 60 हजार का है, जबकि कार्यालय के रजिस्टर में इसे 1.60 लाख दर्शाया गया है।

जानकारी के अनुसार कार्यालय के हेड क्लर्क के अचानक छुट्टी पर जाने के बाद करीब एक सप्ताह से स्टांप की निकासी बंद थी। इसे लेकर वेंडरों की मांग पर किसी दूसरे कर्मचारी को इस कार्य के लिए वहां प्रतिनियुक्त किया गया। उक्त कर्मचारी द्वारा रजिस्टर और चालान के मिलान में यह मामला सामने आया। फिर यह मामला वरीय अधिकारियों तक पहुंचा। वैसे पूरे प्रकरण पर फिलहाल अधिकारी किसी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि इस तरह का गड़बड़झाला लंबे समय से चल रहा होगा तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। बहरहाल कार्यालय के हेड क्लर्क के अवकाश पर होने के कारण पुराने रजिस्टर उनके आलमीरा में बंद है, जिसके कारण गहन जांच नहीं हो सकी है। बाहर में रखे दो-तीन रजिस्टरों की जांच में कुछ गड़बड़ी सामने आ रही है। कार्यालय में कुछ कर्मी पिछले आठ-दस वर्षो से लगातार जमे हैं।

chat bot
आपका साथी