11 हजार वोल्ट का तार टूटा, सड़क जाम

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 10:35 PM (IST)
11 हजार वोल्ट का तार टूटा, सड़क जाम

झुमरीतिलैया (कोडरमा): शहर के विश्रामबाग रोड में सोमवार की सुबह 11 वोल्ट का तार 440 वोल्ट के विद्युत तार पर गिरने की वजह से वार्ड के कई लोगों का मीटर, टीवी, पंखे, इनवर्टर आदि जल गए। वहीं इस वजह से सेक्रेड स्कूल जाने के लिए सड़क पर खड़ा संदीप पिलानियां का पुत्र राघव पिलानिया (9) इस घटना से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद वह काफी सहमा हुआ है। बाद में वार्ड के लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। लेकिन, घटना की जानकारी विभाग के लोगों के नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों ने विद्यापुरी एवं विश्रामबाग रोड के मुहाने को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। बाद में विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और तार बदलने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। जामस्थल पर वार्ड पार्षद नीरज कुमार, मनोहर भदानी, अशोक पिलानियां, विजय पांडेय, राजकुमार मोदी, गुपू पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी