युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस, डीसी को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन गत गुरुवार को पूरे देश में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 06:36 PM (IST)
युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस, डीसी को सौंपा ज्ञापन
युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस, डीसी को सौंपा ज्ञापन

खूंटी : युवा कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन गत गुरुवार को पूरे देश में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुणाल कश्यप एवं राष्ट्रीय सचिव वेदप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिम मंडल उपायुक्त शशि रंजन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है, क्योंकि आज देश में 80 फीसद लोग बेरोजगार हैं। बेरोजगारी के चलते बड़ी संख्या में लोग आत्महत्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि देश में हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन उनकी घोषणा मात्र छलाव बनकर रह गई है। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव सबलू खान, अमित एक्का, मार्शल बेंगरा, अजय व सोहेल अंसारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी