नोडल जनसंपर्क अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

खूंटी : जिला जनसंपर्क कार्यालय के प्रेस कॉन्फ्रेस हॉल में शुक्रवार को कार्यशला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, खूंटी सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती कनक ने की। कार्यशाला में जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के नामित नोडल जनसंर्क अधिकारियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 09:11 PM (IST)
नोडल जनसंपर्क अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
नोडल जनसंपर्क अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

खूंटी : जिला जनसंपर्क कार्यालय के प्रेस कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, खूंटी सह कार्यपालक दंडाधिकारी कनक ने की। कार्यशाला में जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के नामित नोडल जनसंपर्क अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों को बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत सभी विभागों की गतिविधियों की जानकारी विभिन्न माध्यमों से आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक दिन की गतिविधियों से जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को अवगत कराना आवश्यक है। साथ ही कार्यशाला के दौरान नामित नोडल पदाधिकारियों को प्रेस विज्ञप्ति लिखने व फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत कराया गया। पत्रकार अनिल मिश्रा, दिवाकर श्रीवास्तव व कुमार सौरभ ने नामित नोडल पदाधिकारियों को उक्त संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्यमंत्री संवाद केंद्र, खूंटी के समन्वयक सुजीत गोस्वामी, भारत भूषण प्रसाद, पत्रकार चंदन ¨सह, आलोक कुमार ¨सह व राहुल मिश्रा सहित जिले के सरकारी विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी