खूंटी में जल जांच का कार्य प्रगति पर, ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जल जीवन मिशन अंतर्गत खूंटी जिला के विभिन्न पंचायतों में जलसहियाओं द्वारा जल की जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:19 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 08:19 AM (IST)
खूंटी में जल जांच का कार्य प्रगति पर, ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
खूंटी में जल जांच का कार्य प्रगति पर, ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जागरण संवाददाता, खूंटी : जल जीवन मिशन अंतर्गत खूंटी जिला के विभिन्न पंचायतों में जलसहियाओं द्वारा एफटीके के माध्यम से जल जांच किया जा रहा है। अबतक लगभग 65 गांवों में एफटीके माध्यम से जल जांच किया जा चुका है। जल जांच में मुख्य रूप से पीएच, फ्लोराइड, नाईट्रेट, आयरन, अमोनिया, फॉस्फेट व पीडीएस पारा मीटरों पर किया जा रहा है। इस कार्य में जलसहिया एवं स्वच्छाग्रहियों का व्यक्तिगत रूचि भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा ग्रामीण महिलाएं इस कार्य में महती भूमिका निभा रही है। ग्रामीण भी इस कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्य में सहयोग दे रहे हैं।

जिले में अबतक मुरहू प्रखंड के गनालोया पंचायत के बिरमकेल एवं गनालोया, कोड़ाकेल पंचायत के ग्राम कोड़ाकेल के सभी टोला, अड़की प्रखंड के उपर बलालौंग पंचायत के ग्राम चैनपुर, सरगेया पंचायत के ग्राम सरगेया के सभी टोला, रनिया प्रखंड के सोदे पंचायत के ग्राम गोपिला एवं सोदे व जयपुर पंचायत के ग्राम जयपुर के सभी टोला, खूंटी प्रखंड के डाड़ीगुटु पंचायत के ग्राम गड़ामड़ा, डाड़ीगुटु, भंडरा पंचायत के ग्राम भंडरा, मुरही पंचायत के ग्राम हुरलुंग एवं बड़ा बारू के सभी टोला, कर्रा प्रखंड अंतर्गत जरिया पंचायत के ग्राम कुदाटोली एवं होचोर, कुदलुम पंचायत के ग्राम चेरवादाग एवं इटठे टोली, घुनसुली पंचायत के ग्राम घासीबारी के सभी टोला और तोरपा प्रखंड के अम्मा पंचायत के ग्राम कुल्डा के सभी टोला में जल जांच का काम पूरा हो चुका है। शेष पंचायतों में जल जांच का कार्य प्रगति पर है। इस पहल के बाद से लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी