वज्रपात से कालेज की तीन छात्रा व एक बच्चा सहित पांच झुलसे

संवाद सूत्र तोरपा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Aug 2022 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2022 07:10 PM (IST)
वज्रपात से कालेज की तीन छात्रा व एक बच्चा सहित पांच झुलसे
वज्रपात से कालेज की तीन छात्रा व एक बच्चा सहित पांच झुलसे

वज्रपात से कालेज की तीन छात्रा व एक बच्चा सहित पांच झुलसे

संवाद सूत्र तोरपा : बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वज्रपात होने से तीन कालेज की छात्रा व एक बच्चा सहित पांच लोग झुलस गए। हुसिर पंचायत के गोपला जिलिंगबुरु के पास बुधवार को एक इमली पेड़ के पास बच रहे लोगों पर अचानक से वज्रपात हुआ। इससे सभी झुलस गए। झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार संत जोसेफ इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा मेरी डोडराय 22वर्ष, अनिमा बोदरा 22वर्ष, बहलेन तोपनो 23वर्ष व पोलिना तोपनो 24वर्ष सभी लतोली निवासी हैं। ये सभी छात्राएं अपने घर जा रही थीं। उसी समय जोर से बारिश होने लगी और छात्राएं गोपला जिलिंगबुरु के एक बड़े से इमली पेड़ के बगल में एक झोपड़ी में शरण लेने पहुंच गए। वहीं, मेंगा टोली लतोली के जुवेल आइंद अपने पांच वर्षीय पुत्र आशीष आइंद को किसी बीमारी का इलाज करा कर लतोली लौट रहे थे। उसी बीच दोनों बाप-बेटे भी उसी झोपड़ी के पास पानी से बचने लगे। अचानक उसी वक्त वज्रपात हुआ, जिससे झोपड़ी में बच रहे सभी घायल हो गए। जब इसकी जानकारी बगल के गांव में हुई, तो उन्हें गांव ले गए और सभी झुलसे लोगों को पूरे शरीर मे गोबर का लेप लगा दिया। इसके बाद ग्रामीण 108 एंबुलेंस से बुला कर बेहतर इलाज के लिए तोरपा अस्पताल अस्पताल ले गए। यहां डा. मुकेश कनोजिया, डा. रंजीत कुमार की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर छात्राओं से मिलने झामुमो नेता सुदीप गुड़िया अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वजनों को ढांढस बंधाया।

chat bot
आपका साथी