जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं से अवगत हुए उप प्रमुख

संसू तोरपा तोरपा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2022 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2022 07:47 PM (IST)
जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं से अवगत हुए उप प्रमुख
जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं से अवगत हुए उप प्रमुख

जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं से अवगत हुए उप प्रमुख

संसू, तोरपा : तोरपा प्रखंड के जनजातीय क्षेत्र के गांवों में उप प्रमुख संतोष कर ने दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली। दैनिक जागरण में बीते 20 जुलाई को प्रमुखता से तरगिया स्कूल में मुंडारी शिक्षक की आवश्यकता के बारे में खबर छपी थी। उसे देखते हुए संतोष ने फटका पंचायत के चुरदाग, फटका, तरगिया व फडिंगा गांव का भ्रमण कर लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने उन इलाके में सरकारी विद्यालय में मुंडारी शिक्षक की कमी के बारे में ग्रामीणों व स्कूलों के शिक्षकों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इन स्कूलों में मुंडारी शिक्षक की बहाली होगी। इससे स्थानीय बच्चों को पढ़ने में सहूलियत हो। भ्रमण के दौरान संतोष कर ने कहा कि गांवों में बुनियादी सुविधाएं न होने से ग्रामीण परेशान हैं। यहां सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या पिछले कई वर्षों से बरकरार है। यहां आजादी के इतने वर्ष बीतने के बावजूद ग्रामीणों को आवास, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए मतदान करके कई विधायक व सांसद चुन चुके हैं। गांव में बुनियादी सुविधाओं के लिए आश्वासन तो सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी दे जाते हैं, लेकिन न तो समस्याओं का कोई निराकरण करा सका है न सुविधाएं मिल पाई हैं। इस दौरान कई ग्रामसभा मे यह भी शिकायत मिली है कि तरगिया गांव में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पंचायत कर्मियों के द्वारा तीन से पांच हजार रुपये की मांग किया करते हैं। संतोष ने कहा कि अगर इस तरह की सूचना है, तो इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी से करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी