बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 07:53 PM (IST)
बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन  गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

खूंटी : पुलिस ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद की। साथ ही चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए।

जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने मुरहू की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ आशीष महली के नेतृत्व में छापामार दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर खूंटी-मुरहू मार्ग पर नील फैक्ट्री के पास छापामार दल ने चेकिग अभियान शुरू किया। इस दौरान एक व्यक्ति संतोष प्रसाद को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। फिर संतोष की निशानदेही पर कटहलटोली मोड़ के समीप बंदगांव थाना क्षेत्र के विजय मुंडरी एवं कर्रा थाना क्षेत्र के अतुल हेम्ब्रम को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर चोरी की गईं 13 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे लोग एक गिरोह के रूप में काम करते हैं और रांची, खूंटी, मुरहू, तोरपा, बंदगांव आदि क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चोरी कर उग्रवादियों को बेचते हैं। गिरोह का सरगना मुरहू आजाद बस्ती निवासी शब्बीर खान और मुरहू बस्ती का संतोष प्रसाद हैं। ये लोग बीरबांकी क्षेत्र के सोमा मुंडा के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिलों को उग्रवादियों को बेचते हैं। शब्बीर खान फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मुरहू थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा समेत सशस्त्र बल शामिल था।

chat bot
आपका साथी