शिक्षक-अधिकारी के बीच समन्वय बनाकर काम करेगा संघ

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रनिया प्रखंड इकाई का गठन जिलाध्यक्ष एरियल कंडुलना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
शिक्षक-अधिकारी के बीच समन्वय बनाकर काम करेगा संघ
शिक्षक-अधिकारी के बीच समन्वय बनाकर काम करेगा संघ

रनिया : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रनिया प्रखंड इकाई का गठन जिलाध्यक्ष एरियल कंडुलना, रघुनाथ महतो एवं मेमन वीरेन कंडुलना की उपस्थिति में किया गया। संघ के गठन के बाद 11 सदस्यीय कोर ग्रुप की टीम ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, रनिया से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान संघ ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।

प्रखंड अध्यक्ष उमा चरण साहू, राज्य प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार तिर्की एवं सचिव इंद्रदेव भगत ने बुके देकर बीईईओ का स्वागत किया। उमा चरण साहू ने कहा कि संघ शिक्षकों व अधिकारी के बीच समन्वय बनाकर शिक्षा एवं विद्यार्थियों व शिक्षकों के हित के लिए कार्य करेगा। वीरेंद्र तिर्की ने कहा कि विभागीय कार्य को आपसी तालमेल से हल किया जाएगा। संघ इसके लिए सेतु का कार्य करेगा। प्रेस प्रवक्ता महावीर सोनी ने कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान आपस में मिल.बैठकर किया जा सकता है। बीईईओ सुरेंद्र हेंब्रोम ने कहा कि संघ का कार्य है सही रास्ता दिखाना। सभी शिक्षक निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए अपने पथ पर निरंतर चलते रहेंए बीआरसी से पूर्ण सहयोग मिलेगा। बैठक में कोर गु्रप के रसिकन कंडुलना, रामप्रकाश बड़ाईक, वीरेंद्र उराव, विवेक कुमार महतो, हेमंत कुमार सिंह, रामप्रसाद कुमार एवं मुकुंद हजाम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी