Lok Sabha Election 2019: खूंटी में ट्रक से टकराई मतदानकर्मियों की बस, सात घायल

Lok Sabha Election 2019. खूंटी से तपकरा कलस्टर जा रही मतदान कर्मियों की बस तोरपा प्रखंड के अंगराबाड़ी के पास एक ट्रक से जा टकराई। इसमें चालक सहित सात मतदान कर्मी घायल हो गए।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 06:39 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: खूंटी में ट्रक से टकराई मतदानकर्मियों की बस, सात घायल
Lok Sabha Election 2019: खूंटी में ट्रक से टकराई मतदानकर्मियों की बस, सात घायल

तोरपा (खूंटी), जेएनएन। खूंटी से तपकरा कलस्टर जा रही मतदान कर्मियों की बस रविवार को तोरपा प्रखंड अंतर्गत अंगराबाड़ी के पास एक ट्रक से जा टकराई। फलस्वरूप ट्रक चालक सहित सात मतदान कर्मी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त सूरज कुमार, एसपी आलोक, एसडीओ प्रणव पाल, प्रशिक्षु आइएएस उत्कर्ष गुप्ता, तोरपा एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा व बीडीओ विजय कुमार सहित कई निर्वाची पदाधिकरी घटनास्थल पहुंचे।

सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मतदान कर्मियों को दूसरे वाहन से तपकरा भेज दिया गया है। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया। घटनाक्रम के मुताबिक खूंटी से तपकरा के मतदान केंद्र संख्या 107, 108, 109 तथा 110 के मतदान कर्मियों को लेकर मोहन नाम की बस जा रही थी।

इसी दौरान अंगराबाड़ी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। फलस्वरूप बस चालक उमेश चंद्र महतो सहित सात मतदानकर्मी मेघनाथ महतो, देवरतन तिवारी, भारत रंजन, वृंदावन महतो, जोहन नाग, बलराज सिंह हस्सा, नकुल सिह पहाडिय़ा घायल हो गए। वहीं ट्रक का चालक लक्ष्मण राम स्टेयरिंग में फंस गया।

ट्रक व बस की टक्कर की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। एक जेसीबी के माध्यम से ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकालकर सदर अस्पताल भेजा गया। बस में सफर कर रहे एक मतदानकर्मी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पीछे की ओर आने लगी थी।

वहीं दूसरी तरफ एक लंबी ट्रॉली खड़ी हुई थी। इस कारण बस उस ट्रॉली में सटकर रुक गई, नहीं तो बस पलट सकती थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी