खूंटी सांसद के गार्ड का अपहरणकर्ता करम मुंडा समेत 7 गिरफ्तार

खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्‍हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी दी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 06:58 PM (IST)
खूंटी सांसद के गार्ड का अपहरणकर्ता करम मुंडा समेत 7 गिरफ्तार
खूंटी सांसद के गार्ड का अपहरणकर्ता करम मुंडा समेत 7 गिरफ्तार

खूंटी, जेएनएन। खूंटी के सांसद कडिय़ा मुंडा के आवास पर प्रतिनियुक्त चार गार्डो के अपरहण व मुरहू में भाजपा नेता की हत्या सहित कई ममालों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मंगलवार को एसपी अश्‍विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सांसद कडिय़ा मुंडा के गार्ड अपहरण में शामिल पत्थलगड़ी समर्थक बलराम समद व जॉन जुनास तिडू को जेल भेज दिया गया था।

उनके बयान पर ही करम सिंह मुंडा को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे भी जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि अनिगड़ा गांव स्थित सांसद कडिय़ा मुंडा के आवास से इसी साल 26 जून को उनके चार गार्ड सुबोध कुजुर, बिनोद केरकेटटा, सियोन सुरीन तथा नागेन्द्र सिंह को हथियार सहित अगवा कर पत्थलगड़ी समर्थक घाघरा गांव ले गए थे। इस घटना में किसी तरह से अपह्रत जवानों को रिहा करा लिया गया था।

पुलिस ने भाजपा नेता राजेन्द्र महतो व खाद्य व्यापारी शश‍ि कुमार पांडे की हत्या में शामिल आनन्द तोपनो व राजेन्द्र महतो को भी गिरफ्तार किया है। तपकारा बाजार टांड में बकरी की खरीद फरोख्त कर रहे नईम खान को पीएलएफआई के सदस्यों के साथ मिल कर हत्या में शामिल सुखु मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ये बरामद हुआ : हीरो हंक मोटरसाइकिल, सफेद कलर का टीभीएस मोटरसाइकिल, देशी कारबाईन, 9 एमएम की पांच गोली, तीन मोबाइल ।

chat bot
आपका साथी