स्कूली व जरूरतमंद बच्चों को दी राहत सामग्री

बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के होप फॉर चिल्ड्रेन के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के कर्रा ग्राम डारी में 97 स्कूली व •ारूरतमंद बच्चों के बीच कोविड-19 राहत सामग्री का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:14 AM (IST)
स्कूली व जरूरतमंद बच्चों को दी राहत सामग्री
स्कूली व जरूरतमंद बच्चों को दी राहत सामग्री

कर्रा : बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के होप फॉर चिल्ड्रेन के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के कर्रा ग्राम डारी में 97 स्कूली व •ारूरतमंद बच्चों के बीच कोविड-19 राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान प्रत्येक बच्चे को पांच किलो चावल, डेढ़ किलो दाल, एक किलो सोयाबीन, एक पैकेट नमक, एक लीटर सरसों का तेल एवं 50 ग्राम हल्दी दी गई। कार्यक्रम में घुनसुली पंचायत के पूर्व मुखिया बंधना उरांव, बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च दरी के इवांजलिस्ट सुरेश बरवार एवं फादर सामुएल तिर्की ने बच्चों एवं अभिभावकों को एक-दूसरे की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित होप फॉर चिल्ड्रेन रांची के इंचार्ज संतोष कुमार कुलदीप ने कहा कि इस कोविड-19 के कठिन दौर में हम गरीब बच्चों एवं परिवारों को राहत सामग्री देते हुए उनकी यथासंभव कुछ सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें इस कठिन समय में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर रांची डायोसिस के सुरेश कच्छप, जोसफ हस्सा, विपिन लुगुन तथा बच्चों के माता-पिता एवं स्थानीय कलिसिया के विश्वासी सदस्य आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी