खूंटी से 31 बोरियों में 409 किलो डोडा भेजा जा रहा था रांची, पकड़ाया

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में अफीम के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:36 PM (IST)
खूंटी से 31 बोरियों में 409 किलो डोडा भेजा जा रहा था रांची, पकड़ाया
खूंटी से 31 बोरियों में 409 किलो डोडा भेजा जा रहा था रांची, पकड़ाया

खूंटी : पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में अफीम के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को उस समय एक बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने 409 किलोग्राम अफीम का डोडा बरामद किया। डोडा की बरामदगी खूंटी थाना के चिकोर मोड़ के पास से तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई। अफीम के डोडे को 31 बोरियों में भरकर पिकअप वैन से खूंटी से राची की ओर ले जाया जा रहा था। एसपी ने बताया कि उन्हें रात दो बजे गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के एक पिकअप वैन से अफीम का डोडा खूंटी के भंडारा क्षेत्र से राची भेजा जा रहा है। सूचना के आलोक में उन्होंने खूंटी के थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही खूंटी-भंडरा रोड में चिकोर मोड़ के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तड़के पुलिस ने एक वैन को भंडरा की ओर से आते देखा। पुलिस को देखते ही वैन के चालक ने गाड़ी को चिकोर मोड़ के पास छोड़कर पुलिस को चकमा दिया और अधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। पिकअप वैन नं.जेएच01एक्यू-8226 को पुलिस ने डोडा के साथ जब्त कर लिया। छापामारी टीम में खूंटी के एसडीपीओ आशीष कुमार महली, एसआई गोपाल हेंब्रम, पुष्पराज कुमार, रजनीकात, विश्वजीत ठाकुर, अभिषेक कुमार, विष्णु कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवाल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी