खूंटी में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर जोहन टोपनो हथियार सहित गिरफ्तार

PLIFI Area Commander Johan Arrested. झारखंड के खूंटी में पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जोहन टोपनो को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 06:20 PM (IST)
खूंटी में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर जोहन टोपनो हथियार सहित गिरफ्तार
खूंटी में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर जोहन टोपनो हथियार सहित गिरफ्तार

खूंटी, जागरण संवाददाता। झारखंड में खूंटी पुलिस ने मंगलवार सुबह पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के कुख्यात उग्रवादी व पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के अत्यंत नजदीकी सहयोगी एरिया कमांडर जोहन तोपनो को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक आलोक ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी।

उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर जोहन तोपनो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने चार-पांच साथियों के साथ रनिया थानांतर्गत गरई टंगराटोली गांव में आया हुआ है। उन्होंने तत्काल उसकी गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) अनुराग राज एवं तोरपा एसडीपीआ ऋषभ कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम में रनिया थाना प्रभारी विनोद राम एवं सशस्त्र पुलिस बल को शामिल किया गया। उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह चार बजे ग्राम गगरई टंगराटोली में छापामारी कर रनिया थानांतर्गत तुरीगढ़ा निवासी बागा तोपने के पुत्र जोहन तोपनो को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का एरिया कमांडर है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तोकेन गरई मुख्य मार्ग के बगल में स्थित तालाब के पास झाड़ी में छिपाकर रखी गई एक लोडेड देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। 

chat bot
आपका साथी