उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में दी गई योजनाओं की जानकारी

जासं खूंटी सूक्ष्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 09:15 PM (IST)
उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में दी गई योजनाओं की जानकारी
उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में दी गई योजनाओं की जानकारी

उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में दी गई योजनाओं की जानकारी

जासं, खूंटी : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची द्वारा बुधवार को जिला उद्योग केंद्र के सभाकक्ष में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खूंटी जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में 75 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपने स्वागत भाषण के दौरान योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबेर अहमद, आइइओ, डीआईसी कोरियन जेस तथा इओडीबी प्रबंधक, डीआईसी खूंटी अभिनव राज ने झारखंड सरकार द्वारा उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एलडीएम खूंटी विनय कुजूर एवं बैंक आफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक राजीव कुमार ने उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध ऋण सुविधाओं और आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। पंकज कुमार, किरण, आशीष आदि ब्लाक समन्वयकों ने सफल उद्यमी बनने के लिए प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना के लिए प्रेरित किया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अनेक प्रतिभागियों द्वारा योजना को लेकर कई प्रश्न भी पूछे गए। प्रतिभागियों के इन प्रश्नों का सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया ने उचित जवाब दिया। साथ ही उन्होंने भावी उद्यमियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी