जिले को बनाएंगे कुपोषण मुक्त : डीसी

जागरण संवाददाता खूंटी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 08:37 PM (IST)
जिले को बनाएंगे कुपोषण मुक्त : डीसी
जिले को बनाएंगे कुपोषण मुक्त : डीसी

जिले को बनाएंगे कुपोषण मुक्त : डीसी

जागरण संवाददाता, खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में खूंटी जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान फिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि दीपक कुमार ने कुपोषण को लेकर किए गए कार्य एवं आवश्यक सुझाव और इस दिशा में बेहतर कार्य करने के उपयोगी तरीकों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान प्रदान, वर्ल्ड विजन व एकजुट संस्था के प्रतिनिधियों ने भी पीपीटी के माध्यम से कुपोषण से संबंधित विषयों की जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण के प्रति गंभीर दृष्टिकोण अपनाते हुए संबंधित कार्यों के उचित संचालन व क्रियान्वयन को लेकर जनभागीदारी और आपसी समन्वय की आवश्यकता है, ताकि अपने समाज और जिले से कुपोषण की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। ऐसे में लोगों को जागरूक करने का सशक्त माध्यम है ग्राम सभाएं। उपायुक्त ने कहा कि जनभागीदारी और समाज के हर तबके के लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों की भागीदारी को शतप्रतिशत सुनिश्चित करते हुए ही समाज से व्याप्त कुपोषण को दूर किया जा सकता है। इस दौरान उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने कुपोषण के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अभियान के तहत बच्चों को स्तनपान कराने के लिए माताओं को जागरूक करना है। छोटे बच्चों के पूरक पोषाहार के सबंध में बताना है और उनके परिजनों को इससे जुड़ी जानकारी से अवगत कराना है, ताकि सही मायनों में कुपोषण मुक्त समाज व जिला की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

chat bot
आपका साथी