पीएम किसान और फसल राहत योजना को लेकर गांवों में लगा शिविर

जासं खूंटी उपायुक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 09:30 PM (IST)
पीएम किसान और फसल राहत योजना को लेकर गांवों में लगा शिविर
पीएम किसान और फसल राहत योजना को लेकर गांवों में लगा शिविर

पीएम किसान और फसल राहत योजना को लेकर गांवों में लगा शिविर

जासं, खूंटी : उपायुक्त के निर्देश पर जिले के मुरहू, खूंटी और अड़की प्रखंड में पीएम किसान और झारखंड राज्य फसल राहत योजना से संबंधित प्रगति को लेकर वरीय पदाधिकारियों ने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण किया। किसानों को खेती कार्य में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए खूंटी जिले में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित किए जा रहे हैं। जिले के पीएम किसान योजना के सभी लाभुकों का भूमि अभिलेख पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने किसानों से अनुरोध किया है कि अपने प्रखंड के अंचल कार्यालय से संपर्क कर अपना भूमि अभिलेख यथाशीघ्र अपडेट करा लें और अपने ग्राम या पंचायत के नजदीकी सीएससी केंद्र पर जा कर अपना ई केवाइसी करा लें, ताकि अगली किस्त का भुगतान पाने में कोई कठिनाई न हो। इसमें कृषक मित्रों के साथ समन्वय बनाते हुए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश डीसी ने दिए हैं। बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामों में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए निबंधन शिविर लगाए गए। इसमें ग्रामीणों को योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई एवं किसानों का निबंधन कर उन्हें जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी