कोड़ाकेल गांव में चला स्वच्छता अभियान

जासं खूंटी मुरहू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 07:15 PM (IST)
कोड़ाकेल गांव में चला स्वच्छता अभियान
कोड़ाकेल गांव में चला स्वच्छता अभियान

कोड़ाकेल गांव में चला स्वच्छता अभियान

जासं, खूंटी : मुरहू के वार्ड सदस्य अमित कुमार महतो की अगुवाई में रविवार को कोड़ाकेल गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कोड़ाकेल गांव के सभी युवाओं के द्वारा श्रमदान कर बस्तियों की नाली और रास्ते की साफ-सफाई का कार्य किया गया है। मौके पर अमित कुमार महतो ने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां हम रहते हैं उसके आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। बीमारी का पहला कारण गंदगी ही है। उन्होंने युवाओं से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। घंटों चले इस स्वच्छता अभियान में गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प व्यक्त किया। महतो ने कहा कि अगर हम आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई करेंगे, तो कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। क्योंकि, गंदगी के कारण ही कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। इसमें डायरिया, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियां शामिल हैं। इसलिए लोग आसपास गंदगी ने फैलने दें। स्वयं साफ-सफाई करें और दूसरों को प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी