ससुराल में लहरा रहे थे हथियार, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

कर्रा थाना क्षेत्र की तिमड़ा बरटोली से रविवार की देर रात्रि अवैध हथियार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके सोमवार को खूंटी जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि रविवार देर रात्रि तिमड़ा बरटोली में अखाड़ा के पास गाव के दो दामाद डुमरगड़ी टंगराटोली गाव निवासी अमर मुंडा उर्फ काडे मुंडा 24वर्ष एवं नगड़ी थाना क्षेत्र के चेट्टे गाव निवासी बंधन संगा 23वर्ष दोनों देसी कट्टा लहरा कर ग्रामीणो में दहशत पैदा करने का प्रयास का रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:23 PM (IST)
ससुराल में लहरा रहे थे हथियार, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
ससुराल में लहरा रहे थे हथियार, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

कर्रा : कर्रा थाना क्षेत्र की तिमड़ा बरटोली से रविवार की देर रात्रि अवैध हथियार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके सोमवार को खूंटी जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि रविवार देर रात्रि तिमड़ा बरटोली में अखाड़ा के पास गाव के दो दामाद डुमरगड़ी टंगराटोली गाव निवासी अमर मुंडा उर्फ काडे मुंडा 24वर्ष एवं नगड़ी थाना क्षेत्र के चेट्टे गाव निवासी बंधन संगा 23वर्ष दोनों देसी कट्टा लहरा कर ग्रामीणो में दहशत पैदा करने का प्रयास का रहे थे। इस पर ग्रामीणो ने दोनों को पकड़कर रविवार रात्रि लगभग 11.30 बजे कर्रा थाना को सूचना देकर तिमड़ा बरटोली बुलाया। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने दोनों अभियुक्तों के साथ एक कट्टा, एक सीबीजेड मोटरसाइकिल, एक नोकिया मोबाइल पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों तिमड़ा बरटोली के दामाद हैं और यहीं रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं। ये दोनों हथियार दिखाकर हम ग्रामीणों पर अपना दबदबा कायम करना चाहते थे। जो ग्रामीणों के भविष्य के लिए ठीक नहीं था। वहीं, कर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि अमर मुंडा उर्फ काडे मुंडा पूर्व में हत्या के मामले पर जेल जा चुका है।

chat bot
आपका साथी