ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध

जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को डेरांग के कारो नदी में बोरी बांध बनाए गए। आदिवासियों की परंपरा मदईत (श्रमदान)

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 07:54 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध
ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध

तोरपा : जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को डेरांग के कारो नदी में बोरी बांध बनाए गए। फटका पंचायत अंतर्गत डेरांग गांव में कारो नदी के बीच आदिवासियों की परंपरा मदईत (श्रमदान) कर ग्रामीणों ने तीन बोरी बांध बनाकर नदी के पानी को डायर्वट किया।

जिला प्रशसन, सेवा वेलफेयर सोसाइटी और विभिन्न ग्रामसभाओं द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्य किया जा रहा है। इससे अब किसानों को 20 से 25 एकड़ में पटवन करने की सुविधा मिलने में आसानी होगी। बताते चलें कि किसानों को सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदान और बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा डेरांग गांव में सोलर आधारित पंपसेट लगाकर पाइप बिछाए गए हैं। इससे नदी का पानी डायर्वट होने के बाद डेरांग के खेत लहलहाएंगे, किसानों में खुशी की लहर है। श्रमदान करने वालों में फटका मुखिया पुष्पा गुड़िया, तपकरा मुखिया सुदीप गुड़िया, डेरांग ग्रामप्रधान सुलेमान गुड़िया, सेवा वेलफेयर सोसाईटी सुशील सोय, आनंद मसीह, संजय, जोलेन, नथनियल, इलियस, सुलेमान, पास्कल, जुनूल, सुसारी, संगीता, सुलामी, संतोष, निरंजन सरोज, इलिसबा, मरियम, मेरी, पुष्पा, रोज, ललीता, सावित्री, जोसेफ सहित ग्रामसभा के लोगों ने श्रमदान किया। ग्रामीणों की हौसला अफजाई करने और उनके सहयोग के लिए प्रदान की सुरभि, रोशन और अनीश भी योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी