स्वच्छता, पोषण व स्वास्थ्य के हित में विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत : सीएस

खूंटी सदर अस्पताल खूंटी परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से वीएचएसएनडी से संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:21 AM (IST)
स्वच्छता, पोषण व स्वास्थ्य के हित में विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत : सीएस
स्वच्छता, पोषण व स्वास्थ्य के हित में विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत : सीएस

खूंटी : सदर अस्पताल, खूंटी परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से वीएचएसएनडी से संबंधित मार्गदर्शिका के विषय में विस्तार से जानकारी साझा की गई।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पोषण व स्वास्थ्य के हित में विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही टीकाकरण को लेकर भी उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व बच्चों को भी उचित पोषण, टीकाकरण के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों और सामुदायिक बैठकों में आमजनों को जागरूक करने के संबंध में बताया गया। वहीं बच्चों का वजन, विटामिन ए की खुराक एवं कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार उपलब्ध कराना आदि कार्यों पर चर्चा की गई। इसके अलावा दंपती को परिवार नियोजन की सलाह और किशोर-किशोरियों को भी उचित परामर्श देने के लिए विद्यालय व आंगनबाड़ी स्तर पर कार्य करने की बात कही गई। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के स्तर पर आवश्यक गतिविधियों का चुनाव एवं महत्वपूर्ण कार्य योजना बनाने के विषय में चर्चा की गई। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से वीएचएसएनडी की नई मार्गदर्शिका पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। साथ ही इसके आधार पर उचित कार्य योजना तैयार कर हर स्तर पर आवश्यक क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने हेतु विचार-विमर्श किया गया।

वीएचएसएनडी के उद्देश्य से संबंधित चर्चा करने के दौरान बताया गया कि वीएचएसएनडी सभी वर्गों एवं विशेष रूप से सीमांत एवं संवेदनशील समुदायों को उपचारात्मक सेवाओं के प्रावधान के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करने का कार्य करती है। इसमें सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य पोषण प्रारंभिक शिशु विकास तथा स्वच्छता सेवाओं की उपलब्धता उन्नत करना, स्वास्थ्य प्रारंभिक शिशु विकास, पोषण तथा स्वच्छता से संबंधित सरकारी योजनाओं एवं पात्रताओं के विषय में सूचना उपलब्ध कराना तथा जागरूकता उत्पन्न करना, व्यक्तिगत पारिवारिक एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता कार्यों में सुधार हेतु परामर्श के लिए एक मंच के रूप में कार्य करना, संदर्भ सेवाओं अथवा विशिष्ट सहायता की आवश्यकता वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हें संबंधित क्षेत्र के उचित सेवा प्रदाताओं से जोड़ना शामिल है।

chat bot
आपका साथी