मतगणना की सभी तैयारी पूरी : उपायुक्त

खूंटी व तोरपा विधान सभा सीट के लिए हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:21 AM (IST)
मतगणना की सभी तैयारी पूरी : उपायुक्त
मतगणना की सभी तैयारी पूरी : उपायुक्त

खूंटी : खूंटी व तोरपा विधान सभा सीट के लिए हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। तमाड़ रोड स्थित एफसीआइ गोदाम परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र में 23 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी। दोनो विधान सभा सीट की मतगणना के लिए 20-20 टेबल लगाए जाएंगे। हर टेबल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे। साथ ही विभिन्न प्रत्याशियों का एक-एक अभिकर्ता भी मौजूद रहेगा। खूंटी के लिए 15 राउंड और तोरपा के लिए 13 राउंड गिनती की जाएगी। मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव का परिणाम घोषित हो जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार ने दी।

मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी समेत दोनो विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि ईवीएम में पड़े वोटों की गणना से पूर्व पोस्टल बैलट सर्विस वोटर के मतों की गिनती की जाएगी। साथ ही ईटीपीबीएस की काउंटिग होगी, जिसके लिए सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। यह काउंटिग रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना की शुरुआत ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची की गिनती से होगी। दोनों विधान सभा क्षेत्र के पांच-पांच ईवीएम में पड़े वोट और वीवीपैट की पर्ची की काउंटिग की जाएगी। ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची की गिनती में यदि अंतर पाया गया, तो फिर सभी वीवीपैट पर पर्ची की गिनती होगी। एसडीएम ने बताया कि खूंटी व तोरपा विधान सभा क्षेत्र के 549 बूथों की ईवीएम को एफसीआइ गोदाम में बनाए गए व्रजगृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में शामिल होने वाले कर्मियों को 16, 18 व 20 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

-----

वज्रगृह में हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वज्रगृह को सील करने के बाद प्रशासन ने उसे सुरक्षा बलों के सुपुर्द कर दिया गया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस को दी गई है। वज्रगृह की सुरक्षा तीन घेरे में की जा रही है। वज्रगृह परिसर के चारों ओर बेरीकेडिग की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी तगड़ी की गई है कि वहां परिदा भी पर नहीं मार सकता है। परिसर में अनाधिकृत रूप से किसी को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी तैनात किया गया है।

------

पहली बार एफसीआइ गोदाम परिसर में होगी मतगणना

पूर्व के चुनावों में मतगणना का कार्य बिरसा कॉलेज परिसर में होता रहा है लेकिन इस बार एफसीआइ गोदाम परिसर में मतगणना की जाएगी। बिरसा कॉलेज के छात्रों को शिक्षण कार्य में होने वाली परेशानी को देखते हुए उपायुक्त ने यह कदम उठाया है। प्रशासन के इस कदम की सराहना की जा रही है। बिरसा कॉलेज में मतगणना होने से पूरे दिन कॉलेज के बाहर मुख्य पथ पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहता था, जिससे आवागमन प्रभावित होता था। इस बार तमाड़ रोड में बने नवनिर्मित एफसीआइ गोदाम परिसर में मतगणना होने से मुख्य पथ पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी। एफसीआइ गोदाम परिसर के बाहर स्थित मैदान में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के जुटने के लिए पर्याप्त जगह है। दूसरी ओर बिरसा कॉलेज में मतगणना कार्य न होने से बाजारटांड़ के दुकानदारों में निराशा है। उनका कहना है कि पहले यहां मतगणना होने से मेले जैसा माहौल बन जाता था और इसका फायदा उनकी दुकानदारी को होता था। खासकर खाने-पीने की सामग्री के दुकानदार इससे निराश हैं।

chat bot
आपका साथी