वोट तो पौलुस सुरीन को दिया, बटन दबाया तीर धनुष छाप में

सुबह के लगभग आठ बजे हैं। तोरपा विधानसभा के डोड़मा गांव के एक मतदान केंद्र से लगभग 70 वर्ष के एक बुजुर्ग वोट डालकर बाहर निकलते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:18 AM (IST)
वोट तो पौलुस सुरीन को दिया, बटन दबाया तीर धनुष छाप में
वोट तो पौलुस सुरीन को दिया, बटन दबाया तीर धनुष छाप में

तोरपा : सुबह के लगभग आठ बजे हैं। तोरपा विधानसभा के डोड़मा गांव के एक मतदान केंद्र से लगभग 70 वर्ष के एक बुजुर्ग वोट डालकर बाहर निकलते हैं। उनके एक परिचित ने पूछा किसको वोट दिया। उनका जवाब था, पौलुस सुरीन को दिया तीर-धनुष छाप में। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। एक ने बुजुर्ग को समझाया कि पौलुस सुरीन का चुनाव चिह्न हॉकी और बॉल है। तीर धनुष तो झामुमो का है और उसके उम्मीदवार सुदीप गुड़िया हैं। यह सुनते ही बुजुर्ग व्यक्ति फिर कहने लगे, पौलुस 15-20 दिन पहले ही तीर-धनुष में वोट देने को बोले थे। इसीलिए हमने तीर धनुष में वोट दिया।

chat bot
आपका साथी