आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पदभार संभाला

आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेमंत सती ने गत मंगलवार को पदभार संभाल लिया। विदित हो कि पूर्व आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर भीष्म कुमार की सेवानिवृत्ति हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:27 PM (IST)
आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पदभार संभाला
आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पदभार संभाला

खूंटी : आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेमंत सती ने गत मंगलवार को पदभार संभाल लिया। विदित हो कि पूर्व आइटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर भीष्म कुमार की सेवानिवृत्ति हो चुकी है। पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान 2017 बैच के आइएएस हेमंत सती ने बताया कि वे मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और आइएएस बनने से पहले वे उत्तराखंड में एआरटीओ रह चुके हैं। देवघर में ट्रेनिग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिग खूंटी हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन हो। आदिवासियों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं समय पर पूरी हों। लाभुकों को समय पर छात्रवृत्ति और साइकिल मिले। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जीवन में सार्थक रूप से परिवर्तन लाना है। बिरहोर कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी के रूप में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु जाएंगे और वहां आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी