गुस्सा, गम व गर्व के बीच शहीद को दी सलामी

गुमला जिलांतर्गत बसिया प्रखंड के टेंगरा गांव का बेटा संतोष गोप देश के लिए शहीद हो गया। इस खबर से झारखंड सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:38 PM (IST)
गुस्सा, गम व गर्व के बीच शहीद को दी सलामी
गुस्सा, गम व गर्व के बीच शहीद को दी सलामी

खूंटी : गुमला जिलांतर्गत बसिया प्रखंड के टेंगरा गांव का बेटा संतोष गोप देश के लिए शहीद हो गया। इस खबर से झारखंड सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। इसे लेकर मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिग में सोमवार को शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा की गई। इस दौरान शिक्षकों व सभी छात्र-छात्राओं ने मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि किसान परिवार का बेटा सैनिक बनने पूर्व एक किसान था। पहले किसान बनकर धरती मां से प्रेम किया और फिर अपनी कुर्बानी देकर धरती मां की रक्षा की। उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि रही है और देश के लिए शहादत इस धरती की परंपरा रही है परंतु कुर्बानी बेकार न जाय। इसके लिए सरकार व सेना को कड़ा कदम उठाना चाहिए, लगातार पाकिस्तान गलत कर रहा है । इसका जवाब दिया जाना चाहिए । डॉ. डीएन तिवारी ने कहा कि संतोष की शहादत दर्दनाक है लेकिन वे अपनी जान देकर देश-राज्य के उन सपूतों में शामिल हो गए हैं जिनका नाम हमेशा अमर रहेगा। यह शहीद के परिजनों के साथ-साथ पूरे देश के लिए मुश्किल घड़ी है। संस्थान के शिक्षक बसंत भगत ने कहा कि शहीद विजय सोरेंग के शोक से अभी राज्य उबरा नहीं था, दशम फाल में हुई मुठभेड़ में शहीद जवानों का गम गया नहीं था कि ये एक और शहादत दिल को झकझोर रही है। दुख तो है मगर गर्व भी है। आतंकियों और उनके सरपरस्तों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाय, यह देश का बच्चा-बच्चा चाहता है। पूरा देश आतंक के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।

chat bot
आपका साथी