आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

खूंटी : आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष से 65 वर्ष करने की मांग को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 10:14 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

खूंटी : आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष से 65 वर्ष करने की मांग को लेकर शनिवार को जिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाव धान में राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में प्रदेश के महामंत्री सुंदरी तिर्की की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को कहा कि आप लोगों की कठिन तपस्या के कारण ही हमलोगों का हड़ताल सफल रहा। इसके लिए सभी को धन्यवाद देती हूं। हमलोगों की मांगों में उम्र सीमा 60 वर्ष से 65 वर्ष करने की मांग पर सरकार ने मान लिया था लेकिन पत्र जारी नहीं किया गया है। इसके लिए हमलोगों को आगे आना होगा। बैठक के बाद उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौपा। बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सौमा कैथा,बिजनी पू‌िर्त्त,पुष्पा तिग्गा सहित संघ के कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी