डीडीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र कर्रा डीडीसी अरविंद कुमार ने बुधवार को ब्लॉक व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:41 AM (IST)
डीडीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
डीडीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, कर्रा : डीडीसी अरविंद कुमार ने बुधवार को ब्लॉक व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अंचल कार्यालय में स्कूली बच्चों ने आय, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र न बनने कि शिकायत डीडीसी से की। अंचल अधिकारी पुष्पक रजक के छुट्टी मे रहने के कारण डीडीसी ने अंचल के बड़ा बाबू कुलदीप एक्का से बच्चों का आय जाती व आवासीय न बनने का कारण पूछा। इस पर बड़ा बाबू ने कहा कि उपनिरीक्षकों के हडताल मे रहने के कारण प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है। डीडीसी ने उपनिरीक्षकों के हड़ताल से वापसी तक वैकल्पिक व्यवस्था कर प्रमाण पत्र बनाए जाने का निर्देश दिया। डीडीसी ने मेहा पंचायत के रोलागुटू ग्राम में शौचालय निर्माण की भी जाच की। मौके पर बीडीओ सोमा उरांव, बीपीओ जयप्रकाश मानकी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

युवक की हत्या कर शव को फेका

कर्रा। थाना क्षेत्र के टुनगाव बरटोली निवासी तारूप तिडु पिता माधो तिडु उम्र 18 वर्ष का शव बरामद। प्राप्त जानकारी के अनुसार तारूप तिडु रविवार को सोगरा दोन के पास बैलों के लिए घास काटने के लिए गया था।शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि वह कहीं मेहमानी करने गया होगा।इस लिए उसका कोई खोज खबर नहीं किया गया। 17 सितंबर को ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिला कि तारूप का शव अपने ही धान के खेत सोगरा दोन मे पडा हुआ है। थाना के द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी