नजदीकी दुकान से राशन उपलब्ध कराने की मांग

प्रखंड के डाड़ीगुटू पंचायत अंतर्गत सलगाडीह गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त शशि रंजन को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर गांव के समीप ही ग्रामीणों को जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 06:49 PM (IST)
नजदीकी दुकान से राशन उपलब्ध कराने की मांग
नजदीकी दुकान से राशन उपलब्ध कराने की मांग

खूंटी : प्रखंड के डाड़ीगुटू पंचायत अंतर्गत सलगाडीह गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त शशि रंजन को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर गांव के समीप ही ग्रामीणों को जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव के ग्रामीणों को राशन लेने के लिए लगभग छह किलोमीटर दूर गड़ामड़ा गांव जाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों विशेषकर वृद्धजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि उनकी इस परेशानी को देखते हुए नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन उपलब्ध कराया जाए अथवा गांव की महिला समिति को जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति जारी की जाए, ताकि उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।

chat bot
आपका साथी