मनरेगा के तहत सभी कार्यों को समय से पूरा करें : उपायुक्त

मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित बैठक का आयोजन मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:59 PM (IST)
मनरेगा के तहत सभी कार्यों को समय से पूरा करें : उपायुक्त
मनरेगा के तहत सभी कार्यों को समय से पूरा करें : उपायुक्त

खूंटी : मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित बैठक का आयोजन मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द मानव दिवस सृजन में आपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाय। मनरेगा के तहत संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मौके पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्र के कुछ ग्रामों का चयन कर लोगों को अपने घरों में शॉकपिट बनाने के संबंध में प्रोत्साहित किया जाय। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्रा से मनरेगा बाड़ी में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बाड़ी को विकसित किये जाने के लिए योजनाओं के तहत बेहतर कार्य किए जाएं।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, डोभा, तालाब, कुंआ, इत्यादि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किए जाने चाहिए। साथ ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करने के क्रम में सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखण्ड में सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना के आधार पर बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी