Lok Sabha Polls 2019: मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

Lok Sabha Polls 2019. सिमडेगा उपायुक्त कार्यालय के सभागार में डीसी विप्रा भाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:22 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 11:22 AM (IST)
Lok Sabha Polls 2019: मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश
Lok Sabha Polls 2019: मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

सिमडेगा, जासं। खूंटी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर सिमडेगा उपायुक्त कार्यालय के सभागार में डीसी विप्रा भाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नेटवर्क की बेहतर सुविधा सभी मतदान केंद्रों में रहे, इसके लिए नेटवर्किंग कंपनी से समन्वय स्थापित कर सभी क्षेत्रों में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। शैडो एरिया में सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा माइक्रो प्लान बना कर कार्य करने का निर्देश दिया। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

सिमडेगा अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी को चुनावी प्रक्रिया के दौरान वाहन कोषांग से वाहन की उपलब्धता पूर्ण कराने का निर्देश दिया। किसी भी पार्टी द्वारा बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना या अवैध रूप से सामग्री या पैसे का वितरण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

अवैध रूप से नशीले पदार्थों की चुलाई तथा अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई व सघन रूप से छापामारी अभियान चलाने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी को संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों का मैप तैयार करने तथा सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। आदर्श मतदान केंद्र तथा महिला मतदान केंद्र का थीम तैयार करने तथा थीम से संबधित यूनिफॉर्म तैयार करने का निर्देश दिया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता रैली में बाइक एंबुलेंस, पुलिस फोर्स के अलावा आम जनता को सम्मिलित करने को लेकर एसपी संजीव कुमार ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों, क्लस्टर तथा रूट चार्ट के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 70 सिमडेगा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 71 कोलेबिरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी