Lok Sabha Polls 2019: कांग्रेस की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति

Lok Sabha Polls 2019. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में बुंडू स्थित एक होटल परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।

By Edited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 03:02 AM (IST)
Lok Sabha Polls 2019: कांग्रेस की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति
Lok Sabha Polls 2019: कांग्रेस की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति
बुंडू, जासं। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में बुंडू स्थित एक होटल परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के काग्रेस के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से आगामी लोकसभा चुनाव में खूंटी और राची संसदीय क्षेत्र में काग्रेस प्रत्याश्री को जीताने के लिए बूथ स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया।

इसके साथ ही राहे में नवचयनित प्रखंड प्रमुख रामदुर्लभ मुंडा का काग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया गया। मौके पर काग्रेस के जिला महासचिव प्रदीप महतो उर्फ रोशन, नीतीश पांडेय, काबूल दा, उमेश महतो, गाधी महतो, भुनेश्वर महतो, मुखिया राजकिशोर मुंडा बीरेंद्र नाथ मुंडा, प्रदीप गोस्वामी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी