जिला में अबतक 8,248 लोगों को लगा कोरोना का टीका

स्वच्छता और सुरक्षा के बीच जिले के 8248 लोगों को अबतक कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। सोमवार को जिले में 93 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहला और 52 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 08:28 PM (IST)
जिला में अबतक 8,248 लोगों को लगा कोरोना का टीका
जिला में अबतक 8,248 लोगों को लगा कोरोना का टीका

खूंटी : स्वच्छता और सुरक्षा के बीच जिले के 8,248 लोगों को अबतक कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। सोमवार को जिले में 93 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहला और 52 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। पहली डोज लेने वालों में 80 फ्रंटलाइन वर्कर और 13 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। सोमवार को वैक्सीन की पहला डोज लेने वालों में मुरहू टीकाकरण केंद्र में 19 लोग शामिल हैं। इनमें 18 फ्रंटलाइन वर्कर व एक स्वास्थ्यकर्मी हैं। वहीं, खूंटी टीकाकरण केंद्र में 28 फ्रंटलाइन वर्कर और नौ स्वास्थ्यकमियों ने टीका लगवाया। इसी प्रकार अड़की में 16 फ्रंटलाइन वर्कर व तीन स्वास्थ्यकर्मी और कर्रा में 18 फ्रंटलाइन वर्करों ने टीका लगवाया। सोमवार को रनिया व तोरपा केंद्र में किसी ने भी टीका नहीं लगवाया। वहीं सोमवार को कुल 52 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों में खूंटी टीकाकरण केंद्र के 48 और कर्रा केंद्र के चार लोग शामिल हैं। खूंटी में अबतक 209 और कर्रा में 29 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

-----

250 सैंपलों की हुई जांच

जिले में सोमवार को कुल 250 सैंपलों की जांच की गई। इनमें एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। जांचे गए सैंपलों में मुरहू के 16, रनिया में 35, अड़की के 60, तोरपा के एक, कर्रा के 63 और खूंटी के कुल 75 सैंपल शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के दो सक्रिय संक्रमित रह गए हैं। जिले में अबतक कुल एक लाख 16 हजार 315 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी