कर्रा में कृषक मित्रों का सम्मेलन

- संवाद सूत्र, कर्रा : प्रखंड स्थित किसान भवन में रविवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 06:46 PM (IST)
कर्रा में कृषक मित्रों का सम्मेलन
कर्रा में कृषक मित्रों का सम्मेलन

-

संवाद सूत्र, कर्रा : प्रखंड स्थित किसान भवन में रविवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) खूंटी के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय कृषक मित्र/आर्या मित्रों का सम्मेलन जिला कृषि पदाधिकारी नरेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मौके पर विभाग द्वारा कृषक मित्र, आर्या मित्र व जनसेवक को 01 मई से मिट्टी जांच, परती भूमि को चिह्नित करके किसान को खेती के लिए प्रेरित करना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सह सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 8500 किसानों का लक्ष्य दिया गया। साथ ही प्रत्येक पंचायत में बीज ग्राम बनाने की तैयारी शुरू करने की बात कही गई। इसमें से कर्रा, कुदलुम, घुनसूली, कच्चाबारी, लोधमा, सुनगी पंचायत अंतर्गत समय पर दस बीज ग्राम बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं, कृषक मित्र द्वारा वर्ष 2014-15 में की गई फसल बीमा राशि के भुगतान को लेकर सवाल उठाए गए। इसमें पदाधिकारियों ने एक माह के अंदर राशि भुगतान किए जाने कि बात कही। इसकी सूचना एक सप्ताह के अंदर अखबार के माध्यम से दिए जाने की बात कही गई। मौके पर आरसीएस जगमणी टोप्पो, डीएलओ खूंटी एन कुमार, बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, बीओ कमल उरांव, बीटीएम स्नेह लता तिग्गा, एटीएम सुजाता कंडुलना, कृषक मित्र अध्यक्ष सुदर्शन कुजूर, प्रताप सिंह के अलावा सभी कृषक मित्र, आर्या मित्र व जनसेवक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी