युवा मतदाताओं ने विकास व रोजगार के लिए दिए वोट

नारायणपुर (जामताड़ा) लोकतंत्र के महापर्व में शरीक होने को लेकर उत्साह सभी में था परंतु पहली बार मतदान करनेवाले युवा मतदाताओं में उत्साह कुछ ज्यादा ही था। प्रखंड के मध्य विद्यालय घांटी के मतदान केंद्र संख्या 48 पर मतदान करनेवाले आनंद कुमार ओझा व पंकज राजवंशी ने कहा कि हम लोग पहली बार मतदान कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 06:53 PM (IST)
युवा मतदाताओं ने विकास व रोजगार के लिए दिए वोट
युवा मतदाताओं ने विकास व रोजगार के लिए दिए वोट

नारायणपुर (जामताड़ा) : लोकतंत्र के महापर्व में शरीक होने को लेकर उत्साह सभी में था परंतु पहली बार मतदान करनेवाले युवा मतदाताओं में उत्साह कुछ ज्यादा ही था। प्रखंड के मध्य विद्यालय घांटी के मतदान केंद्र संख्या 48 पर मतदान करनेवाले आनंद कुमार ओझा व पंकज राजवंशी ने कहा कि हम लोग पहली बार मतदान कर रहे हैं। दोनों ने कहा कि मतदान करने में और मतदान के बाद वीवी पैट में पर्ची को देखने का सुखद अनुभव रहा। दोनों ने कहा कि हम लोग विकास और क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रतिनिधि चुनाव के लिए मतदान किए हैं। हम लोग चाहेंगे कि यहां से जीतनेवाले प्रतिनिधि हम लोगों की मांग पूरी कर सके। दोनों ने कहा कि इस बार जैसा आगे भी प्रत्येक चुनाव में मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मतदान हमारा अधिकार है और मतदान से भारतीय लोकतंत्र मजबूत होता है।

chat bot
आपका साथी