शांति-समृद्धि के लिए अगलगी स्थल पर आराधना

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : गुदड़ी हटिया के सब्जी बिक्रेताओं ने सामूहिक रूप से हटिया की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 11:08 PM (IST)
शांति-समृद्धि के लिए अगलगी स्थल पर आराधना
शांति-समृद्धि के लिए अगलगी स्थल पर आराधना

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : गुदड़ी हटिया के सब्जी बिक्रेताओं ने सामूहिक रूप से हटिया की शांति एवं समृद्धि के लिए नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल को ससम्मान बुलाकर आगजनी स्थल पर पंडितों के माध्यम से पूजा-अर्चना कराया। पूजा अर्चना के समय हटिया परिसर के सभी व्यापारी थे। व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि हटिया का कल्याण पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के सिवाय कोई नहीं कर सकता है। व्यापारियों को कुछ लोगों ने दिगभ्रमित कर नगर पंचायत को बदनाम करने की नीयत से पुरजोर प्रयास किया गया लेकिन हम व्यापारी दिगभ्रमित होने वाले नहीं है। वीरेंद्र मंडल ने कहा कि किसी को अगर लड़ना है तो सीधे हमसे लड़ें, हमें हानि पहुंचाएं, हमें बदनाम करने के लिए इस तरह का ओछी राजनीति कर गरीबों के पेट में लात मारकर हानि नहीं पहुंचाना चाहिए। दीपक रक्षित, संजय दत्ता, सामंत मंडल, मनोज दे, शैलेन्द वर्मा, पांचू सेन, सागर प्रसाद, उत्तम राउत, नयन दत्ता, वापी पाल, बादल सेन, लखन मंडल, ¨बदावन सेन, महेश धीवर, कमल दत्ता, दयामय सेन, सजल दत्ता, विकास साव, वापी दत्ता, राजेष दे, काजल दत्तर, नारायण सेन, मनेश सेन के अलावा काफी संख्या में सब्जी विक्रता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी