साइबर थाना व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो साइबर अपराधी धराए

करमाटांड़ (जामताड़ा) छत्तीसगढ़ में दर्ज साइबर क्राइम के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस और सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST)
साइबर थाना व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो साइबर अपराधी धराए
साइबर थाना व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो साइबर अपराधी धराए

करमाटांड़ (जामताड़ा) :

छत्तीसगढ़ में दर्ज साइबर क्राइम के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस और साइबर थाने की संयुक्त छापेमारी में दो साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम ने शुक्रवार की दोपहर आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की थी। दोनों आरोपी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक अन्य साइबर आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जोकि किसी और जिले का रहनेवाला है। जबकि गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव के महेश मंडल और दूसरा मट्टांड़ का रहनेवाला पूरण मंडल बताया जा रहा है। साइबर थाना और छत्तीसगढ़ पुलिस तीन आरोपितों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से इंकार कर रही है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य साइबर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी