शीघ्र ही जामताड़ा में खुलेगा आदिवासी विश्वविद्यालय

संवाद सहयोगी जामताड़ा आदिवासियों के लिए ही अलग राज्य लिया गया। मेरी पहली प्राथमिकता है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 08:08 PM (IST)
शीघ्र ही जामताड़ा में खुलेगा आदिवासी विश्वविद्यालय
शीघ्र ही जामताड़ा में खुलेगा आदिवासी विश्वविद्यालय

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : आदिवासियों के लिए ही अलग राज्य लिया गया। मेरी पहली प्राथमिकता है कि यहां के लोगों का विकास हो, इस व्यवस्था को सरजमीन पर उतारने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहा हूं। गुरुवार को बरमसिया गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जामताड़ा विधायक डाक्टर इरफान अंसारी ने यह बातें कही। यह भी कहा कि कभी भाजपा वाले साजिश के तहत बदनाम करते हैं और मजा लेते हैं, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अच्छा हूं मेरी अच्छाई की रोशनी जनता तक पहुंच रही है। भाजपा के लोगों तक पहुंच रही है जिसके कारण उनमें बौखलाहट पैदा हो जाती है। उसी का इलाज कर रहा हूं। अपने कर्म से जनता का दिल जीता है। अडानी अंबानी और भाजपा के लोगों के पास अपार धन तो हो सकता है, लेकिन जनता की दुआ और जनता का आशीर्वाद नहीं हो सकता है। बहुत जल्द जामताड़ा में आदिवासी यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव लाऊंगा। आदिवासी छात्र-छात्राएं विकास और रोजगार से जुड़ें जिसके लिए लगातार हर क्षेत्र में हर तरह से मदद करने का काम कर रहा हूं।

योजनाओं में विशेष लाभ आदिवासी बच्चों को दे रहा हूं। योजनाओं का लाभ लीजिए अपने आप को मजबूत बनाइए। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया मनोरथ मरांडी ने कहा कि डा. इरफान अंसारी को अपने हाथों से सम्मानित करना गर्व की बात है।

chat bot
आपका साथी