तीन संक्रमण मुक्त, संक्रमित की संख्या पहुंची दो

जामताड़ा कोरोना महामारी नियंत्रण व संक्रमित की पहचान कर उपचार कराने के उद्देश्य से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:35 PM (IST)
तीन संक्रमण मुक्त, संक्रमित की संख्या पहुंची दो
तीन संक्रमण मुक्त, संक्रमित की संख्या पहुंची दो

जामताड़ा : कोरोना महामारी नियंत्रण व संक्रमित की पहचान कर उपचार कराने के उद्देश्य से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में नमूना संग्रह व जांच के साथ कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जिले में विभिन्न श्रेणी के एक दर्जन सरकारी अस्पतालों में नमूना संग्रह व जांच शिविर संपन्न हुआ। 502 व्यक्ति का नमूना संग्रह किया गया जिसमें से 140 की जांच हुई। जांच उपरांत कोई भी संक्रमित नहीं पाए गए। जिला स्तरीय कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल इलाजरत तीन व्यक्ति की जांच रिपोर्ट संक्रमण मुक्त मिली। तीनों संक्रमण मुक्त व्यक्तियों को अस्पताल से मुक्त कराते हुए घर भेजा गया। जिला स्तरीय अस्पताल में दो सक्रिय संक्रमित मरीज अभी इलाजरत हैं।

-- 1398 को लगा करोनारोधी टीका : गुरुवार को जिले में एक दर्जन से अधिक जगहों में टीकाकरण शिविर में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य टीम ने 1398 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया। जामताड़ा प्रखंड में 687 लोगों को, नारायणपुर प्रखंड में 130 लोगों को कुंडहित प्रखंड में 228, नाला प्रखंड में 353 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जामताड़ा प्रखंड में अन्य प्रखंड की तुलना में प्रतिदिन अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी