जामताड़ा के बागबेर गांव से साइबर अपराध में तीन भाई गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों भाई में सिकंदर अंसारी, इरशाद अंसारी एवं जुमेल अंसारी शामिल है। इनकी चल-अचल संपत्ति भी लाखों में है।

By Edited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 03:35 PM (IST)
जामताड़ा के बागबेर गांव से साइबर अपराध में तीन भाई गिरफ्तार
जामताड़ा के बागबेर गांव से साइबर अपराध में तीन भाई गिरफ्तार

जामताड़ा/करमाटांड़ (जामताड़ा)। करमाटांड़ थाना की पुलिस ने बागबेर में छापेमारी कर एक ही घर से उन तीन भाइयों को दबोचा जो लंबे अर्से से मोबाइल पर खुद को बैंक अधिकारी बताकर बैंक खाताधारकों के खातों से ऑनलाइन रुपये की ठगी करते थे। एसपी डॉ. जया राय को मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। उनके पास से बरामद मोबाइल की तकनीकी जांच में साइबर अपराध के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। गिरफ्तार तीनों भाई में सिकंदर अंसारी, इरशाद अंसारी एवं जुमेल अंसारी शामिल है। इनकी चल-अचल संपत्ति भी लाखों में है। पुलिस उनकी संपत्ति का भी आकलन कर रही है। अनुमानित संपत्ति पचास लाख बताई जा रही है।

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की अगुवाई में दोपहर को अंसारी बंधु के घर में छापेमारी की गई। पुलिस को सामने देखकर आरोपित भागने की भी कोशिश की पर पुलिस की घेराबंदी की वजह से अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए। इंस्पेक्टर सुबोध प्रसाद ने बताया कि आरोपितों की संपत्ति लाखों में है। उसकी विधिवत जांच कराई जाएगी वहीं आय स्रोत का भी पता लिगाया जाएगा। तीनों को एक ही घर से दबोचा गया। तीनों लंबे समय से साइबर ठगी कर रहे थे।

ये हुई बरामदगी : इन तीनों भाइयों के पास से 14,000 रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन जिसमें 3 एंड्रॉएड, दो पासबुक बैंक ऑफ इंडिया एवं एक्सिस बैंक, एक एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक का एवं चेकबुक भी एक्सिस बैंक का, एक पेनकार्ड जब्त किया गया है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सुबोध प्रसाद यादव, थाना प्रभारी मंगल कुजूर, एसआइ राकेश कुमार, रंजीत राम, दर्जनों महिला पुलिस व सशस्त्र बल शामिल थे।

थाना प्रभारी मंगल कुजूर ने बताया कि करमाटांड़ थाना में साइबर क्राइम के आरोपितों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस मुस्तैद है। साइबर अपराध से जुड़े लोगों पर हर वक्त पैनी नजर रखी जा रही है। जो भी अपराध में संलिप्त रहेंगे। दबोचे जाएंगे।

यूपी पुलिस पहुंची : इधर एक अलग साइबर अपराध के अनुसंधान के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के बिनोजोड़ थाना की पुलिस यहां पहुंची है। बनकटी गांव में आरोपितों को पुलिस ढूंढ रही है।

chat bot
आपका साथी