पोषक क्षेत्र के बच्चों का मुंह जुठी कराया

पोषक क्षेत्र के बच्चों का मुंह जुठी कराया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 07:09 PM (IST)
पोषक क्षेत्र के बच्चों का मुंह जुठी कराया
पोषक क्षेत्र के बच्चों का मुंह जुठी कराया

पोषक क्षेत्र के बच्चों का मुंह जुठी कराया

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा) : शनिवार को गडजोड़ी कलस्टर स्थित महुला में सहिया साथी की बैठक हुई। बैठक में मुंहजूठी दिवस के अवसर पर केंद्रों के पोषण क्षेत्र अंतर्गत 6 से 9 माह तक के सभी नवजातों की मुंहजूठी कराई गई। वहीं नवजात शिशु सहित धात्री माताओं को ऊपरी आहार देने की सलाह दी गई। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी पूर्णिमा पंडित ने की। इस दौरान उपस्थित धात्री महिलाों को बच्चा जांच कार्ड को लेकर पूछे गए प्रश्न का उतर दिया। वहीं लंबी प्रसव को लेकर पूछताछ किया। साथ ही ऐसे हालत में लंबी पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने को कहा गया। वहीं प्रसव पूर्व तैयारी के तहत सुविधा उपलब्ध कराने को ले चर्चा की गई। जिसके तहत आर्थिक बचत, चिह्नित अस्पताल, एएनएम का नंबर, ममता वाहन का नंबर, ब्लड ग्रुप, साफ सूती कपड़ा आदि होने की बात कही गई। बैठक में महिलाओं को प्रसव, नवजात शिशुओं को स्तनपान, समय समय पर टीकाकरण, बच्चे की आवश्यक देखभाल के लिए साफ सफाई आदि से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर एएनएम रानी सोरेन, सहिया गीता रानी कापड़ी, माला घोष, उपाय घोष आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी