52 हजार 86 किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का लक्ष्य

जामताड़ा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। सभी किसानों को योजना का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 09:13 PM (IST)
52 हजार 86 किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का लक्ष्य
52 हजार 86 किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का लक्ष्य

जामताड़ा : व्यक्तिगत रूचि लेते हुए बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। सभी किसानों को योजना का लाभ मिले और कोई किसान वंचित न हो। पीएम किसान के लाभ से वंचित किसानों को भी केसीसी से आच्छादित करें। शनिवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने अधिकारियों को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया। उपायुक्त ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिले के सभी पंचायतों में संबंधित वीएलडब्लू, बीटीएम, एटीएम अपने निर्धारित पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन प्रात: आठ बजे पहुंचकर पंचायत के आवेदन फार्म को प्राप्त करें। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी प्रखंड के टीम के साथ नियमित संपर्क में रहने को कहा गया है।

ज्ञातव्य हो कि जिले में कुल निबंधित किसानों की संख्या 1,06,484 के विरुद्ध 54,399 को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जा चुका है जबकि 52086 लंबित हैं।

उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों को दोपहर दो बजे तक बैंको को हस्तांतरित करेंगे व प्राप्ति पंजी का संधारण करना सुनिश्चित करें। वहीं अग्रणी जिला प्रबंधक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि प्राप्त आवेदनों की इंट्री संबंधित बैंक में 24 घंटे के अंदर हो जाय। यदि किसी कारणवश किसी आवेदन की एंट्री नहीं हो पाती है तो सकारण उसे वापस करें ताकि बैठक में उससे संबंधित निर्णय लिया जा सकें।

जिला कृषि पदाधिकारी को जामताड़ा प्रखंड नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन दोपहर बाद चार बजे तक सभी प्रतिवेदन को संकलित करते हुए उप विकास आयुक्त के माध्यम से उपायुक्त को उपलब्ध सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका सम्पर्क संख्या 7004163566 (ओमकृष्ण ठाकुर) व 7004163563 (सैमुएल कच्छप) है। इस नियंत्रण कक्ष से केसीसी योजना से संबंधित दिनभर के हो रहे कार्यों का अनुश्रवण किया जाएगा।

उपायुक्त ने कोरोना की इस विकट घड़ी में सभी किसानों को योजना का लाभ मिले व कोई भी किसान इससे वंचित न हो इसके लिए पीएम किसान के लाभ से छुटे हुए किसानो को भी केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश दिया। बताया कि शनिवार को हुई वीडियो संवाद में नाबार्ड एसएलबीसी ने जानकारी दिया कि 1 लाख से कम ऋण के लिए किसी प्रकार की एलपीसी की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में एलडीएम को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

-- किस प्रखंड में केसीसी का क्या है लक्ष्य :

- जामताड़ा प्रखंड :

निबंधित किसान : 19610

केसीसी निर्गत : 10689

लंबित केसीसी : 8921

- नारायणपुर प्रखंड :

निबंधित किसान : 19884

केसीसी निर्गत : 9897

लंबित केसीसी - 9987

- करमाटांड प्रखंड :

निबंधित किसान : 14579

केसीसी निर्गत : 7892

लंबित केसीसी : 6687

- नाला प्रखंड :

निबंधित किसान : 18749

केसीसी निर्गत : 8485

लंबित केसीसी : 10264

- कुंडहित प्रखंड :

निबंधित किसान : 19611

केसीसी निर्गत : 8791

लंबित केसीसी : 10820

- फतेहपुर प्रखंड :

कुल निबंधित किसान : 14052

केसीसी निर्गत : 8645

लंबित केसीसी : 5407

chat bot
आपका साथी